T20 World Cup : टीम इंडिया की हार के बाद भड़के पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को अपने दूसरे मुकाबले में भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड को 111 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को अपने दूसरे मुकाबले में भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड को 111 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टीम इंडिया की इस हार के बाद इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर टीम इंडिया पर हमला बोला. उन्होने लिखा, इंडिया इस T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है. इतने टैलेंट के साथ उनका अप्रोच और माइंडसेट गलत रहा है. भारत 2010 का क्रिकेट खेल रहा है. खेल आगे बढ़ गया है।

माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए आगे कहा, ईमानदारी से कहें तो इंडियन क्रिकेट में टैलेंट और डेप्थ होने के बाद भी उन्होंने सफेद गेंद क्रिकेट में कम सफलता हासिल की है. इसके साथ उनहोंने आगे कहा, भारत को अन्य सभी देशों से सीख लेनी चाहिए. अपने खिलाड़ियों को अनुभव हासिल करने के लिए दुनिया भर की अन्य लीगों में खेलने की अनुमति देंनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button