T20 World Cup: SA vs NEP रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की जीत, नेपाल सुपर-एट की दौड़ से बाहर

शनिवार को सेंट विंसेंट के ऑर्नोस वेल ग्राउंड में टी20 वर्ल्ड कप का 31वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल को...

शनिवार को सेंट विंसेंट के ऑर्नोस वेल ग्राउंड में टी20 वर्ल्ड कप का 31वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने नेपाल को एक रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की। वहीं, नेपाल की टीम इस हार के साथ सुपर-एट की दौड़ से बाहर हो गई है।

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 115 रन बनाए। जवाब में नेपाल 20 ओवर में सात विकेट पर 114 रन ही बना सकी। नेपाल की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट कुशल भुर्तेल ने लिए। वहीं दीपेंद्र सिंह ऐरी को भी तीन सफलता मिली। साउथ अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक 43 रन रीजा हैंड्रिक्स ने बनाए। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने भी नाबाद 27 रन की अच्छी पारी खेली।

जवाब में नेपाल 20 ओवर में सात विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी। नेपाल के विकेटकीपर-बल्लेबाज आसिफ शेख ने 42 रन की पारी खेली।शेख टीम के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा अनिल साह ने 27 और कुशल भुर्तेल ने 13 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने चार विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका अब आठ अंकों के साथ ग्रुप डी में टॉप पर है, उसने अपने ग्रुप के सभी मैच जीते हैं।

Related Articles

Back to top button