आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये मुहम्मद शमी का नाम फाइनल हो चुका है। पीटीआई के हवाले से आयी खबर के अनुसार मुहम्मद शमी अगर फिट होते हैं तो विश्व कप में बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिये पहली पसन्द हैं। सब सही रहा तो तीन चार-दिनों में शमी आस्ट्रेलिया के लिये रवाना हो जायेंगे। शमी अभी कोरोना होने के बाद इलाज करा रहे हैं।
बुमराह के साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सिरीज में चोटिल होने के बाद उन्हे विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया था। दरअसल बुमराह पीठ में चोट (स्ट्रेस फ्रैक्चर) के चलते टीम से बाहर चल रहे थे। एशिया कप में टीम से बाहर रहने के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिरीज़ में इन्होने टीम में वापसी की थी। तेज़ गेंदबाज अपनी पीठ की चोट से अब तक उभर नहीं पाये हैं। जिसके बाद चयनकर्ता उनका रिपलेसमेंट खोज रहे हैं। जिसके लिये मुहम्मद शमी और दीपक चाहर का नाम सबसे आगे चल रहा है। शमी को उनके अनुभव का फायदा मिला है। विशेषज्ञ मानते हैं आस्ट्रेलिया में शमी विपक्षी टीम के लिये काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। शमी ने आखिरी टी20 मैच पिछले साल दुबई में विश्व कप के दौरान खेला था।
विश्व कप 2022 में भारत की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंड बाय खिलाड़ी– श्रेयस अय्यर, मुहम्मद शमी, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई।