T20 World Cup: फाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के ...

दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीका पहली टीम है।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और अफगानिस्तान को महज 56 रन पर ढेर कर दिया। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था।

बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने 11 ओवर की पांचवी गेंद पर सिर्फ 56 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।

अफगानिस्तान के लिए ये मैच काफी निराशाजनक रहा। टीम के तीन दिग्गज बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह उमरजई महज 12 रन ही बना पाए और वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गए।

Related Articles

Back to top button