वनडे विश्वकप के हीरो की टी-20 विश्वकप में खल रही कमी, चोटिल होने के बाद नहीं कर पाए रिकवर, फैन मायूस

सलामी गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम के प्रति समर्पण के चलते एड़ी की हड्डी पर चोट बढ़ गई थी. जिसके चलते वह इस साल आईपीएल और टी20 विश्व कप में शामिल नही हो पाए .

भारत के दिग्गज गेंदबाज मुहम्मद शमी अपनी शानदार गेंदबाजी से ढेरों रिकॉर्ड तोड़ कई पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं. शमी का नाम ऐसे खिलाड़ियों की सूची में आता है , जो हमेशा ही बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम के लिए योगदान देने में सक्षम साबित होते हैं. वह आखिरी बार भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में नजर आए थे. बता दें कि 2023 विश्व कप के दौरान शमी के दाएं पैर की एड़ी की हड्डी पर गहरी चोट लग गयी थी . जिसके बावजूद सलामी गेंदबाज ने हिम्मत नहीं हारी. चोट के चलते टीम ने उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैच नहीं  खेलने दिए. उसी वक्त टीम के एक और खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के भी पैर पर चोट आ गई. इसके बाद शमी को मौका मिला। शुरूआती मैच ना खेल पाने के बावजूद शमी ने अन्य 7 मैच में अपना ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखाते हुए 24 विकेट हासिल की, जिसके चलते वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. टीम और खेल के प्रति अपने समर्पण के कारण उन्होंने हो रहे असहनीय दर्द पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया. इसके परिणामस्वरूप, समय के साथ-साथ उनका दर्द काफी बढ़ता गया और चोट भी गंभीर होती गई और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। यही वजह है कि वह आईपीएल 2024 में नजर नहीं आए। सर्जरी के बाद भी उन्होंने प्रैक्टिस नहीं छोड़ी. मना जा रहा था कि वो टी-20 विश्वकप में एंट्री करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हुए थे चोटिल

दिग्गज बल्लेबाज  मोहम्मद शमी भारत के 2023 वनडे विश्व कप अभियान के दौरान चोटिल हो गए थे. इसकी सर्जरी उन्होंने अगले साल के फरवरी में जाकर कराई. तब तक उनकी चोट और गहरी हो चुकी थी जिसकी वजह से डॉक्टर ने उन्हें लंबे समय तक बेड रेस्ट लेने को कहा और उन्हें खेलने को एकदम मना कर दिया. इसके चलते शमी , जो गुजरात की टीम के लिए आईपीएल खेलते थे , वह 2024 के आईपीएल का आईपीएल नहीं खेल सके. इसी को लेकर शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा ” चोटें आपको परिभाषित नहीं करतीं, आपकी वापसी आपको परिभाषित करती है. मैं अपनी टीम के साथ वापस लौटने का इंतजार नहीं कर सकता.”

आईपीएल से बनाई दूरी
शमी को चोट लगने के बाद गुजरात की टीम ने आई पी एल के आगाज से पहले घोषणा करी थी कि गेंदबाज संदीप वारियर उनकी टीम में शमी का रिप्लेसमेंट होंगे. इसको सुन फैन्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शायद बीसीसीआई सितंबर में होने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी की फिटनेस को बनाए रखने को प्राथमिकता दे रहा है. इसी वजह से शमी को आईपीएल खेलने नहीं दिया जा रहा है.

टी-20 विश्वकप में नहीं हुआ चयन

बता दें कि फरवरी में शमी की सर्जरी होने के बाद ही बीसीसीआई ने पुष्टि कर दिया था कि शमी गुजरात टाइटंस के साथ इंडियन प्रीमियर लीग और इस साल का टी-20 विश्व कप नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई के इस कथन को सुन सभी फैन्स ने सोशल मीडिया में शमी की वापस क्रिकेट में देखने की इच्छा प्रकट करी और साथ ही में खिलाड़ी को जल्दी ठीक होने की दुआएं दी .

कब होगी शमी की वापसी ?

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में बताया था कि, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखला के दौरान अपनी वापसी कर सकते है. शमी की ये वापसी टीम भारत के लिए बेहद फायदेमंद , तो वहीं बांग्लादेश के लिए बेहद घातक साबित हो सकती है.

Related Articles

Back to top button