Taapsee Pannu की होने वाली है इस गोल्ड मेडलिस्ट से शादी, 10 साल से कर रही थी डेट, अब किया खुलासा

इस महीने बॉलीवुड के कई सितारों ने साथ फेरे लेकर अपने पार्टनर को हमसफर बनाया है , तो वहीं कुछ सितारे मार्च में अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करेंगे । कुछ ही दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी की थी तो वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की भी दुल्हन बनने की खबर तेज है।

इस महीने बॉलीवुड के कई सितारों ने साथ फेरे लेकर अपने पार्टनर को हमसफर बनाया है , तो वहीं कुछ सितारे मार्च में अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करेंगे । कुछ ही दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी की थी तो वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की भी दुल्हन बनने की खबर तेज है।

आपको बतां दे खबर है कि तापसी पन्नू किसी और से नही बल्कि अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो (Mathias Boe) से शादी करने जा रही है। कपल इस साल मार्च में शादी करेंगे। हालांकि, दोनों की तरफ से इस पर ऑफिशियल कन्फर्मेशन आना बाकी है। तापसी पन्नू मैथियास बो को तकरीबन 10 साल से डेट कर रही है और अब मैथियास बो ने शादी करने का फैसला कर लिया है ।

बात करें अगर मैथियास बो की तो मैथियास बो कोई फिल्मी सितारे तो नही बल्कि योरोपियन चैंपियन है । तापसी के ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो डेनमार्क के रहने वाले बैडमिंटन प्लेयर हैं। उन्होंने ने डेनमार्क की विनिंग टीम को 2016 में ज्वाइन किया था। मैथियास गोल्ड मेडलिस्ट हैं। 2015 में हुए यूरोपियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था।

उनके नाम पर उपलब्धि बस यहीं खत्म नहीं होती। मैथियास दो बार यूरोपियन चैंपियन के विनर भी रहे हैं। 2012 और 2017 में हुई इस चैंपियनशिप को उन्होंने जीता था। इसके अलावा 2012 में हुए समर ओलंपिक्स में उन्होंने सिल्वर मेडल भी जीता था।

Related Articles

Back to top button