ताजमहल विवाद: हाईकोर्ट की कड़ी फटकार, कहा- PIL का दुरुपयोग न करें, यूनिवर्सिटी जाओ, PHD करो तब कोर्ट आना…

ताजमहल विवाद को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए याचिकाकर्ता को फटकारा है। जस्टिस डीके उपाध्याय ने याचिकाकर्ता को फटकारते हुए कहा, PIL व्यवस्था का दुरुपयोग न करें। ताजमहल किसने बनवाया जाकर रिसर्च करो। कोर्ट ने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी जाओ, PHD करो, रिसर्च से कोई रोके तब हमारे पास कोर्ट आना।

हाईकोर्ट के जस्टिस डीके उपाध्याय ने याचिकाकर्ता से पूछा, इतिहास क्या आपके मुताबिक पढ़ा जाएगा ? ताजमहल कब बना,किसने बनवाया,जाओ पढ़ो पहले जानकारी हासिल करो। जस्टिस उपाध्याय ने कोर्टरूम में सवाल पर सवाल दागे, उन्होने कहा PIL व्यवस्था का मजाक मत बनाओ। बता दें, लंच बाद हाईकोर्ट में फिर से मामले की सुनवाई होगी। हाईकोर्ट में ताजमहल प्रकरण की सुनवाई 2 बजे होगी।

बता दें,अयोध्या में बीजेपी के मीडिया प्रभारी की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर की गई जिसमें ताजमहल में बंद 22 कमरों को खुलवाएं जाने की बात कही गई। मांग की गई कि ऐएसआई से इनकी जांच कराई जाए. याचिका में दावा ये भी किया गया कि ताज महल में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां हैं.

Related Articles

Back to top button