बारिश के मौसम में इस तरीके से रखें बालों का ध्यान, ये उपाए है बेहतरीन

बारिश के मौसम में हमारे बालों में कई तरीके की समस्याएं पैदा हो जाती है. हमारे स्कैल्प का हमेशा गीला रहना हमारे बालों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं है.

डिजिटल डेस्क- बारिश का मौसम यूं तो गर्मी से राहत देता है.और बारिश का मौसम लोगों को खूब पसंद भी आता है. लेकिन बारिश का मौसम हमारे बालों के लिए कुछ खास कमाल नहीं करता है.बारिश के बाद होने वाला चिपचिपाहट हमें बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है. बारिश के मौसम में हमारे बालों में कई तरीके की समस्याएं पैदा हो जाती है. हमारे स्कैल्प का हमेशा गीला रहना हमारे बालों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं है.

बारिश के मौसम में बालों को सुरक्षित कैसे रखें

सबसे पहला कारण है जब तक हमारे बालों की जड़ों में नमी बनीं रहती है. तो ज्यादा खतरनाक होता है.बाल ज्यादा झड़ते है.
पहला उपाए ये है कि गीले बालों में तेल न लगाए.या दिन में और न ही रात में.
बालों में शैंपू करने से 10 मिनट पहले ऑयलिग करें. बालों को मजबूती भी मिलेगी और चिपचिपाहट भी नहीं होगी.

हर्बल या होम मेड हेयर मास्क का इस्तेमाल
मुलातनी मिट्टी लगाएं,या फिर एलोवेरा जेल और दही का पेस्ट बनाए,थोड़ा सा उसमें गुलाब जल डाल लें. अब इस पेस्ट को लगाकर अपने बालों में 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे स्कैल्प को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी.
बालों को धोते समय कंडिशनर जरुर लगाएं. ताकि बाल मुलायम रहे,साथ ही इसे सुलझाने में आसानी होगी.

बालों के लिए सबसे बेसिक की बात ये भी है कि अपने कंघे को किसी और के साथ शेयर न करें. बालों की लंबाई अगर काफी ज्यादा है तो आप अपने बालों को थोड़ा शॉर्ट करा लें. इससे नया लुक भी मिलेगा.

Related Articles

Back to top button