मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने आज सुबह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर जिसमें वह अपनी मां से मिल रहें है उसको अपने ट्वीटर अकाउंट पर बेहद भावुक पंक्तियों के साथ शेयर किया। उन्होंने लिखा, मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं।
जिसके बाद अब मुनव्वर राणा ने भारत सामचार के खास शो THE DEBATE में अपने इस ट्वीट पर खुलकर बात की और कहा, सियासत नहीं आती है हमको’ हम नेताओं की तरह झूठ नहीं बोलते’ शायरी को सिर्फ शायरी समझे। उन्होंने आगे कहा कि मां से मोहब्बत करने वाले अच्छे लगते है।
इसी दौरान उन्होंने बुलडोजर पर बात करते हुए कहा कि बुलडोजर घर गिराने के लिए ना चले और अगर घर गिराए जा रहे तो बनाए भी जाएं और घर गिराने से अच्छा स्कूल,अस्पताल खोलें जाए।