
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली के एक सरकारी स्कूल और पूर्वी दिल्ली के एक मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दिल्ली के पश्चिम विनोद नगर में स्थित राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय का दौरा किया।
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री स्टालिन का स्वागत किया। एमके स्टालिन के राजकीय विद्यालय पहुंचने पर स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने भी उन्हें गुलाब भेंट करके बधाई दी। तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के दौरे पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मैरी ज्योस्तना मिंज ने कहा “वे स्कूल और हमारे पास उपलब्ध सभी सुविधाओं से चकित थे। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि यह एक सरकारी स्कूल है।”
Visited Model School and Mohalla Clinic initiatives of Delhi Govt along with Hon'ble Delhi CM @ArvindKejriwal and Dy CM @msisodia.
— M.K.Stalin (@mkstalin) April 1, 2022
We will also be establishing a world class Govt Model School in Chennai soon and I have extended my invitation to @ArvindKejriwal in advance. pic.twitter.com/GAjBuThjiu
वहीं मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपनी इस यात्रा के बाद ट्वीट किया। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा “दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली सरकार के मॉडल स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक की पहल का दौरा किया। हम जल्द ही चेन्नई में एक विश्व स्तरीय सरकारी मॉडल स्कूल भी स्थापित करेंगे और मैंने अरविंद केजरीवाल को अग्रिम रूप से निमंत्रण दे दिया है।”