आज लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए सीडीएस बिपिन रावत सहित सभी 12 लोगों को श्रद्धांजली दी। साथ ही लोकसभा में घटना का कारण भी बताया। रक्षा मंत्री ने लोकसभा में हादसे पर शोक जताते हुए कहा, हेलीकॉप्टर ने अपना संतुलन खो दिया था जिस कारण यह हादसा हुआ। उन्होने बताया हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। जिनमें 13 लोगों का निधन हो गया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, हेलीकॉप्टर ने 11.48 पर उड़ान भरी थी। जिसके बाद 12.08 बजे हेलीकॉप्टर का ATC से संपर्क टूटा गया था। रक्षा मंत्री ने दिवंगत आत्माओं को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
इसके बाद अंतिम यात्रा कामराज मार्ग से शुरू होकर बराड़ स्क्वायर श्मशान घाट तक जाएगी। उत्तराखंड सरकार ने बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर 9 दिसंबर से तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। वहीं जनरल रावत के निधन पर अमेरिका, रूस, चीन और पाकिस्तान ने भी शोक जताया है।