
सरकारी जमीन कब्जाने के मामले में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा ने SDM कोर्ट में आज अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता से जिरह की। कोर्ट ने केस की सुनवाई के लिए 30 जुलाई 2024 की तारीख नियत की है।
अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि हमसफर रिजॉर्ट की जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में तीन गाटा संख्या पर केस था, गाटा संख्या 164 पर बीते 9 जुलाई 2024 को प्रशासन ने कब्जा ले लिया है, जो खाद के गड्ढों के रूप में अवैध कब्जा कर रिसोर्ट की जमीन में मिल लिया था।
गाटा संख्या 165 और 166 में आजम खान की पत्नी की तरफ से एक शपथ पत्र कोर्ट में दिया गया था आज इस शपथ पत्र पर आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा से जिरह हुई है। कोर्ट ने केस की सुनवाई के लिए अब 30 जुलाई 2024 की तारीख नियत की है।








