
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में निवेश लाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं. एक तरफ जहां फरवरी 2023 में इन्वेस्टर समिट का आयोजन होना प्रस्तावित है तो वहीं दूसरी तरफ इसे एक बेहद सफल आयोजन बनाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद जुटे हुए हैं.
इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम योगी से टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने शिष्टाचार भेंट की. देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये मुलाकात राज्य में निवेश को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की बेहतर निवेश पॉलिसी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के असर के चलते, टाटा संस उत्तर प्रदेश में जल्द भारी निवेश कर सकता है. सीएम योगी और एन. चंद्रशेखरन की मुलाकात के दौरान यूपी के विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं और उत्तर प्रदेश के चहुमुखी विकास पर चर्चा हुई.
वहीं टाटा संस ने फरवरी 2023 में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर उत्तर प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई है. बता दें कि टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस, ऑटो मोबाइल और एविएशन के सेक्टर्स में मजबूत उपस्थिति है. ऐसे में राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में टाटा संस ने अपने योगदान की इच्छा जाहिर की है.