काशी में ‘बुलडोजर’ वाले टैटू की मची धूम, CM योगी बुलडोजर बाबा के नाम से हुए हिट!

काशी में सीएम योगी को उनके समर्थकों ने 'बुलडोजर बाबा' का नाम दे दिया है। बीजेपी के सत्ता में वापसी के बाद काशी में 'बुलडोजर' वाले टैटू की धूम मची हुई है और बीजेपी के जीत के बाद काशी में लोगों ने हाथ पर 'बुलडोजर' का टैटू बनवाया है और उसके नीचे बुलडोजर बाबा लिखवाया है।

प्रदेश की योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आने से भाजपा समर्थकों में खासा उत्साह है। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी पर कई व्यक्तिगत हमले किए। सीएम योगी की नातियों की कड़ी आलोचना करते हुए अखिलेश ने अनेकों बार उन पर कई तीखी टिप्पणियां की। कानून व्यवस्था को सुधारने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर वाली निति पर भी अखिलेश ने आपत्ति जताते हुए उसे चुनावी मुद्दा बना कर भुनाने की बहुत कोशिश की लेकिन जनता को कुछ और ही मंजूर था।

विधानसभा चुनाव के परिणामों में जनता ने योगी सरकार की बुलडोजर वाली निति पर मुहर लगाया ही, अब तो आलम यह है कि बुलडोजर का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसकी एक झांकी बनारस में देखने को मिली जब लोगों ने अपने हाथों पर ‘बुलडोजर’ का टैटू बनवाना शुरू कर दिया।

काशी में सीएम योगी को उनके समर्थकों ने ‘बुलडोजर बाबा’ का नाम दे दिया है। बीजेपी के सत्ता में वापसी के बाद काशी में ‘बुलडोजर’ वाले टैटू की धूम मची हुई है और बीजेपी के जीत के बाद काशी में लोगों ने हाथ पर ‘बुलडोजर’ का टैटू बनवाया है और उसके नीचे बुलडोजर बाबा लिखवाया है।

Koo App
भारतीय स्वाधीनता संघर्ष को नया मंत्र व नई ऊर्जा देने वाला दांडी नमक सत्याग्रह आज ही के दिन साबरमती आश्रम से आरंभ हुआ था। बर्बर व अलोकतांत्रिक ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला देने वाले अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक ’दांडी मार्च’ के समस्त सत्याग्रहियों को कोटिश: नमन। भारत माता की जय! Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 12 Mar 2022

सपा प्रमुख के अखिलेश के सीएम योगी पर हर एक वार और तंज का जवाब जनता ने बखूबी दिया। अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भले ही कितने भी व्यक्तिगत हमले क्यों ना किये, चाहें वह बुलडोजर को लेकर हो या सीएम योगी के परिवार को लेकर, जनता ने इन सभी प्रपंचों को सिरे से नकार कर यह सिद्ध कर दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए प्रदेश की पूरी जनता ही परिवार है।

Related Articles

Back to top button