नाबालिग छात्रा से हुआ अध्यापक को प्यार, संबंध के बाद गर्भवती होने पर दी दर्दनाक मौत !

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चर्चित गर्भवती किशोरी के हत्याकांड में पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गर्भवती किशोरी की हत्या कर शव को बोरे भरकर ट्रेन की बोगी में छिपाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। किशोरी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोपी कोई और नही बल्कि किशोरी को कोचिंग में पढ़ाने वाला अध्यापक निकला। पुलिस की एसओजी और कपसेठी पुलिस ने घटना के करीब 25 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार हुए कोचिंग अध्यापक संजय कुमार पटेल ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका और मृतिका का अवैध संबंध था और गर्भवती होने के पश्चात गर्भपात न करवाए जाने को लेकर किशोरी छात्रा की हत्या कर दी।

नींद की दवा देकर अध्यापक ने गर्भवती छात्रा को किया बेसुध, गला घोटकर की हत्या

वाराणसी के चर्चित हत्याकांड का खुलासा करते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि मृतिका आरोपी अध्यापक के कोचिंग में पिछले 3 वर्षों से पढ़ती थी। जून 2023 से किशोरी छात्रा और अध्यापक में नजदीकिया बढ़ने के बाद शारीरिक संबंध बना। किशोरी छात्रा ने नवंबर 2023 में गर्भवती होने की बात अध्यापक को बताया। जिस पर आरोपी ने गर्भपात करवाने के लिए दबाव बनाने लगा, लेकिन किशोरी ने बदनामी होने के भय से अस्पताल जाने से इंकार कर दिया। ऐसे में आरोपी ने किशोरी को अपने रास्ते से हटाने का निर्णय किया और 19 फरवरी को कोचिंग में ही गर्भपात करवाने के बहाने से बुलाकर अपने विश्वास में लेते हुए सुस्ती और नींद की दवा खिलाया। वही ब्लड ज्यादा बहेगा बहाना करते हुए किशोरी छात्रा को कोचिंग के बाउंड्री वॉल के पास जाकर इंजेक्शन लगाने के बात कही। जब किशोरी बाउंड्री वॉल के पास पहुंची तो अध्यापक ने छात्रा के मुंह पानी भरकर हत्या कर दी।

ट्रेन में लगाया छात्रा के शव को ठिकाने, तीन दिन बाद बनारस स्टेशन पर मिला शव

किशोरी छात्रा की हत्या के पश्चात आरोपी अध्यापक संजय पटेल ने पुलिस को बताया कि शव को ठिकाने लगाने के लिए मृतिका एक हाथ पांव को मोड़ दुपट्टे से बांधकर बोरे में भर दिया और शव को वाराणसी के सेवापुर स्टेशन पर पहुंची लखनऊ -वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगी में रख दिया। ट्रेन की बोगी में 19 फरवरी की रात रखा गया शव 20 -21 फरवरी की रात बनारस रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को बरामद हुआ। जीआरपी ने जब शव कि शिनाख्त किया किया, तो किशोरी की पहचान बड़ागांव थाना क्षेत्र में गुमशुदा किशोरी के रूप में हुआ। मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने आरोपी अध्यापक को जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button