
मेरठ में एक अध्यपिका ने 3 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिक्षिका का आरोप है कि स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र कुछ दिनों से उसे परेशान कर रहे हैं। उन्होंने बताय कि कभी क्लास में, तो कभी कभी सड़क पर आते- जाते छेड़ते रहते हैं। साथ ही कई अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं।
शिक्षिका ने स्कूल के कुछ छात्रों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा हैं कि कक्षा 12 के 3 छात्र उन्हें काफी दिनों से परेशां कर रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने शिक्षिका को “I LOVE YOU” भी कहा हैं।
शिकायत हो जाने के बाद CO शुचिता सिंह ने बताया, “टीचर की शिकायत पर तीनों आरोपी छात्रों पर IT ACT उल्लंघन और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रों से पूछताछ की जारी है। साथ ही साथ आरोपी की बहन से भी पूछताछ कर इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी।”
छात्रों ने बनाया वीडियो
शिक्षिका ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि, “मैंने कई बार अपशब्द बोलने पर इन छात्रों को रोका और समझाया हैं। इन छात्रों ने मेरी कोई भी बात नहीं मानी हैं। साथ ही उन्होंने छेड़खानी करते समय एक वीडियो भी बनाया हैं। जिसकी जानकारी मुझे बृहस्पतिवार को प्राप्त हुई। इस वीडियो को बनाने में उस आरोपी छात्र की बहन भी शामिल है।”
डिप्रेशन में है शिक्षिका
शुक्रवार को शिक्षिका थाने पहुंची। जहां पर उसने छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिक्षिका ने पुलिस को बताया की इस घटना के बाद वो काफी तनाव में हैं। टीचर ने तीनों छात्रों और छात्र की बहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।