भारत-श्रीलंका T20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी

मंगलवार को श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से T20 सीरीज के लिए स्क्वॉड की लिस्ट जारी कर दी गई है।

भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 3 T20 और 3 वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। इसके लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। वहीं मंगलवार को श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से T20 सीरीज के लिए स्क्वॉड की लिस्ट जारी कर दी गई है। हालांकि इस सीरीज में वनिंदु हसरंगा टीम की कप्तानी करते हुए नहीं नजर आएंगे। इस बार टीम की कमान दूसरे खिलाड़ी के हाथों में सौंपी गई है।

इस खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

भारत के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होने वाला है। जहां भारत की T20 सीरीज के लिए कप्तानी सूर्य कुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। वहीं श्रीलंका टीम की तरफ से चरित असलंका को टीम की कमान सौंपी गई है। हालांकि, पूर्व कप्तान दसुन शनाका और वनिंदु हसरंगा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं टीम के अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को जगह नहीं मिल पाई। आपको बता दें वनिंदु हसरंगा के कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद नए कप्तान की तलाश जारी थी। हाल ही में संपन्न लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स ने चरित असलंका की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया है। फिलहाल भारत के खिलाफ सीरीज में उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा, ये देखने वाला है।

भारत-श्रीलंका T20 सीरीज शेड्यूल

  • पहला T20- 27 जुलाई
  • दूसरा T20- 28 जुलाई
  • तीसरा T20- 30 जुलाई

T20 सीरीज के लिए टीम का स्क्वॉड

चरिथ असलांका (कप्तान) कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, डुनिथ वेल्लालागे, मथीशा पथिराना, चामिंडु विक्रमसिंघे, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो और नुवान तुषारा।

Related Articles

Back to top button