बीसीसीआई आज दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। वहीं एकदिवसीय मैचो के लिए टीम इंडिया का ऐलान बाद में किया जाएगा। बता दे कि भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 17 दिसंबर से शुरू होने वाला था लेकिन ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए इसे अब 26 दिसंबर से शुरू किया जाएगा।
मुंबई टेस्ट के लिए भारतीय टीम से बाहर किए गए उपकप्तान अजिंक्यड रहाणे को भी अफ्रीका दौरे पर ले जाया जाएगा। लेकिन उन्हेंा इस सीरीज में खेलने का मौका मिलेंगा या नहीं यह तय नहीं है। वही अजिंक्यभ रहाणे की जगह रोहित शर्मा को टेस्टम टीम में उपकप्तायनी मिल सकती है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी को जोहांसबर्ग के वांडर्रस स्टेडियम में और तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। वही तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को जबकि दूसरा मैच 21 जनवरी और तीसरा मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा।