विश्व कप में टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, इस खिलाड़ी को लेकर टेंशन में आया ‘भारत’ ?

विश्व कप में टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, इस खिलाड़ी को लेकर टेंशन में आया 'भारत' ?

ODI World Cup 2023 : ICC विश्व कप 2023 में इंडिया टीम ने शानदार प्रदर्शन का आगाज किया है। भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से जीत हासिल कर चूका है. ऐसे में भारत की हौसले सातवें आसमान पर हैं। लेकिन लेकिन इस बात का कयास लगाया जा रहा है अभी तो ये शुरुआत है और आठ चरण की लीग मैच बाकी हैं।

विश्वकप का होने वाला हर मैच अहम है। किसी भी टीम को कमजोर नहीं समझा जा सकता है. टीम इंडिया अपना दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।और ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है, लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले भारत के लिए एक शानदार खिलाड़ी को लेकर टेंशन बढ़ गई है.

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के बाद अब भारत और अफगानिस्तान के बीच होने हैं. जिस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी ​बल्लेबाज शुभमन गिल मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ये भारत के लिए बुरी खबर आई है. शुभमन गिल को सोमवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद वह मंगलवार की सुबह अपने होटल वापस आ गए।

Related Articles

Back to top button