कानपुर- पुलिस की कार्यशैली से इंसान तो इंसान खुद भगवान भी दुखी हैं. ऐसा ही एक नजारा चकेरी थाना क्षेत्र की कोयला नगर चौकी में स्थित बजरंगबली के मंदिर में देखने को मिला. यहां पूजा करने गए दारोगा गिरिजेश कुमार गिरी जैसे ही भगवान हनुमान की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर पूजा करने लगे, वैसे ही हनुमानजी की मूर्ति की आंखों आंसू निकल पड़े.
यह दृश्य देखकर हनुमान जी के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लग गया. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद दारोगा गिरजेश कुमार गिरी नाटकीय ढंग से लापता हो गए है. वहीं मौके पर पहुंचे एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव का कहना है कि प्राथमिक जांच में अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है.
वीडियो किसके द्वारा वायरल किया गया है इसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल भारत समाचार किसी भी अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता. हम पुलिस की जांच की प्रतीक्षा कर रहे हैं.