
Desk: आज के समय में पैसों के ट्रांजेक्शन के लिए आम तौर पर UPI से करते है. इससे आसानी से पैसों के ट्रांजेक्सन में मदद मिलती है. लोग इस माध्यम से पैसों का आदान प्रदान करते है. लेकिन बावजूद इसके लोग फ्राड के शिकार होते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि वो क्या तरीकें हैं जिसकी मदद से हम इन माध्यमों से होनें वाले फ्राड से बच सकते हैं.
दरअसल आज के समय में हम तकनीकी का प्रयोग करते है. जो कई मायनें में हमारे कामों को आसान बना देती है लेकिन कई बार इसी के कारण कई लोग फ्राड के शिकार हो जाते हैं. अगर थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो संभव है कि कई प्रकार के फ्राड से बचा जा सकता है. दरअसल ऑनलाईन ट्रांजेक्शन काफी आसानी के साथ पैसों को भेजा या पाया जा सकता है. इससे पास में कैश रखने की जरुरत नही होती. इन कुछ तरीकों से आप आसानी से सुरक्षित पैसों का आदान प्रदान कर सकते हैं.
कम से कम यूपीआई का करें उपयोग
आज के समय में कई सारे यूपीआई के विकल्प हमारे सामनें उपलब्ध है. कई सारे लोग कई यूपीआई के प्रयोग करते हैं इससे उनको कंफ्यूजन का सामना करना पड़ता है. ट्रांजेक्शन डिटेल, हिस्ट्री इत्यदि को मेंटेन कर पाना मुस्किल होता है. ऐसे में ये एक बेहतर विकल्प होता है कि कम कम से यूपीआई का प्रयोग किया जाए. इसके लिए कोशिश करें कि आपके पास अधिकतम 2 यूपीआई का प्रयोग करें जिससे यदि एक किसी कारण वस काम न करें तो दूसरे से ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. इससे ट्रांजेक्शन डिटेल और हिस्ट्री को मेंटेन किया जा सकता है.
किसी को शेयर करें अपना पिन
किसी भी व्यक्ति के साथ अपना पिन न शेयर करें. ऐसा करने पर आप बारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इस बात का ध्यन रखना चाहिए हमेंशा अपनें यूपीआई को पिन बदलते रहना चाहिए. इससे आप कई बार फ्राड के शिकार होने से बच सकते हैं.
अनजान लिंक पर न करें क्लिक
आज के समय में एक नए प्रकार के फ्राड का खेल सामनें आ रहा है जिसमें आपको व्हाट्सएप या मैसेज के माध्यम से एक लिंक भेजी जाती है. इसपर क्लिक करने के साथ ही आप धोखा धड़ी के शिकार हो सकते हैं. ऐसे में साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
लॉक लगना न भूलें
यूपीआई एप्लिकेशन को हमेशा लॉक कर के ही रखें. इसको लॉक करनें के लिए या तो फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करें या फिर एक स्ट्रांग पिन को अपना पासवर्ड बनाए जिससे आसानी के साथ कोई आपके यूपीआई का इस्तेमाल न कर सके.
UPI ID को करें वेरिफाई
पैसे भेजने से पहले UPI ID को वेरिफाई करना न भूलें. इससे आप आसानी से यूपीआई के माध्यम से सुरिक्षत ट्रांजेक्शन कर सकते है. दरअसल कई बार ऐसा होता है कि UPI ID को वेरिफाई नही करते इससे पैसे खाते से कट जाता है लेकिन पहुंच नही पाता. जिससे हमे आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए हमेशा पेमेंट करने से पहले UPI ID को वेरिफाई कर लें.









