Desk : इंस्टाग्राम सबसे पॉपुलर वीडियो और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है. दुनिया भर में अपनी तस्वीरों को शेयर करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग इसका किया जाता है. अब अपने यूजर्स को और सहुलियत देते हुए इंस्टा कुछ और भी नए फीचर अपने एप में जोड़ने जा रहा है. जो आपको और शानदार तरिके से अपने फोटोज को शेयर करनें में मदद करेंगे. दरअसल इसकी जानकारी इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी नें एक पोस्ट के माध्यम से दी.
इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने कहा कि “आपके पास लंबे वीडियो हो सकते हैं, लेकिन आपके पास इंस्टाग्राम पर लंबी तस्वीरें नहीं है, इसलिए हमने आपको ये सुविधा भी देने का फैसला किया है. बता दें कि फिलहाल यूजर्स इंस्टाग्राम पर 4:5 साइज की तस्वीरें शेयर कर सकते हैं.
गौर हो कि इंस्टाग्राम का सबसे ज्यादे क्रेज युवाओं में है. अपने जीनव के हर एक क्षण की कुछ यादों को वो इस एप के माध्यम से शेयर करते है.अब नए अपडेट के बाद से और भी बेहतर तरीके से यूजर्स अपने यादगार पल को शेयर कर पाएंगे. आपको बता दें कि इंस्टा पर लंबे वीडियोज तो भेजे जा सकते थे लेकिन फोटो 4:5 साइज की ही शेयर कर सकते है.