Tech News : कहीं UPI पेमेंट करते वक्त आप भी तो नहीं करते ये गलती, हो सकते हैं फ्राड के शिकार

आज के समय में UPI से पेमेंट एक आम बात है. इससे न सिर्फ समय बचता है बल्कि सुरक्षित लेन देन को बढ़ावा मिलता है. आलम ये है कि लगभग हर एक व्यक्ति UPI से पेमेंट करना पसंद करता है. आज के समय में छोटी दुकानो से लेकर बड़े कारोबार तक UPI का प्रचलन है

Desk : आज के समय में UPI से पेमेंट एक आम बात है. इससे न सिर्फ समय बचता है बल्कि सुरक्षित लेन देन को बढ़ावा मिलता है. आलम ये है कि लगभग हर एक व्यक्ति UPI से पेमेंट करना पसंद करता है. आज के समय में छोटी दुकानो से लेकर बड़े कारोबार तक UPI का प्रचलन है. जितना आसान इससे पेमेंट है कभी कभी इससे कई लोगों को फ्राडों का सामना भी करना पड़ता है. जिससे वो लाखों के ठगी के शिकार हो जाते है. अगर छोड़ा सा भी ध्यान रखा जाय तो आनलाइन होने वाली ठगी ले बचा जा सकता है.
आज हम आपको कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप पेमेंट करते वक्त सुरक्षित और आसानी से लेन देन कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

किसी को न बताए पिन

पेमेंट करते वक्त कभी अपने UPI पिन किसी को न बताए. पेमेंट करते वक्त आपको सिर्फ क्यूआर स्कैन करना होता है, जिसके बाद आप खुद से अपना यूपीआई डालनी होती है. यदि कोई आप से आपके पिन की जानकारी पूछता है तो इसका वो गलत इस्तेमाल कर सकता है.

किसी अनजान लिंक पर न करें क्लिक

आज के समय में फ्राड कई प्रकार के लिंक एसएमएस के माध्यम से भेजते रहते है. यदि आपको भी ऐसा कोई मैसेज आता है तो इस प्रकार के किसी भी लिंक पर न क्लिक करें इससे आप फ्रड के शिकार हो सकते हैं. इस प्रकार के एसएमएस पर ध्यान दे और बचें.

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड करें क्रिएट

किसी भी UPI सर्विस का इस्तेमाल करते वक्त स्ट्रॉन्ग पिन सेट करें. ऐसा पिन क्रिएट करें जो कोई भी आसानी से सोच ना सके. यूपीआई पिन आमतौर पर 4 या 6 डिजिट के होते हैं.

फ्राड कॉल से भी रहे सावधान

कई बार फ्राड के शिकार लोग सिर्फ एक कॉल से हो जाते हैं. यदि कोई इस प्रकार की कॉल कर आपसे आपके पिन या पासवर्ड के बारे में पूछता है तो कभी भी कोई जानकारी न साझा करें. ऐसा करनें पर आप फ्राड के शिकार हो सकते हैं. यदि कोई आपको इस प्रकार के कॉल की सूचना साइबर सेल को देनी चाहिए.

पेमेंट लेने के लिए के लिए कोई पिन न करें एंटर

इस बात का ध्यान रखे कि कभी भी पेमेंट रिसीव करने के लिए क्यूआर या मोबाइल नंबर का प्रयोग करें, पेमेंट लेने के लिए कभी भी पिन की जरूरत नहीं पड़ती. इस बात का ध्यान रखे. यदि कोई आपसे पेमेंट करने के लिए पिन मांग रहा है तो संभव है कि आप फ्राड के शिकार हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button