
टेक डेस्क: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया अपडेट लाते रहता है. एक बार फिल से व्हाट्सएप ने एक नया फीचर जोड़ने की तैयारी मे है जिसका यूजर्स को काफी समय से इंतजार था. ये नया फीचर मैसेज डिलीट को लेकर आया है. इस फीचर के माध्यम से अब आप डिलीट किए वीडियोज को अन्डू कर पाएंगे.

दरअसल कई बार ऐसा हुआ है कि हम कोई मैसेज कई बार किसी ग्रुप में या किसी व्यक्ति को गलती से भेज देते है और जब हम उसे डिलीट करने जाते है तो Delete For EveryOne के स्थान पर Delete For Me कर देते है जिस कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस फीचर के आने से यूजर्स को सहूलियत हो जाएगी. इस फीचर के आने से आपको मैसेज डिलीट होने के बाद से कुछ सेकेंड का विकल्प मिलेगा जिससे कि आसानी से वो डिलीट किए मैसेज को वापस से पा सकता है.
आपको बता दें कि व्हाट्सएप समय समय पर अपने कई फीचर में बदलाव करता है इसी के साथ उसमे कई फीचर जोड़ता है जो लोगों को काफी सहुलियत देते हैं. इसी कड़ी में इस एप में ये फीचर जोड़ा जा रहा है. हालांकि अभी इसे लेकर कोई खास तारीख नही सामने आई है कि किस दिन से ये फीचर काम करना शुरु कर देगा लेकिन माना जा रहा है कि इस कंपनी इसपर काम कर रही है और जल्द इसके सामने आने की संभावना है.