Tech News : स्मार्टफोन स्लो चार्जिंग की समस्या से जूझ रहे यूजर्स अब ना हो परेशान, इन टिप्स से तुरंत चार्ज होगा फोन!

आज के समय में स्मार्टफोन सबकी जरुरत है. हालाँकि समय समय पर स्मर्टफ़ोन में भी बदलाव नज़र आते है. इन दिनों स्मर्टफ़ोने की जरूरत ज्यादे है ऐसे में उनको ज्यादे चार्जिंग की जरुरत पड़ती है. नए दौर में कम्पनियाँ हैं जो फ़ास्ट चार्जिंग देती हैं जिससे आपका स्मर्टफ़ोने जल्द चार्ज हो जाता है लेकिन यह कोई जरुरी नहीं कि सभी के पास फास्ट चार्जिंग वाले ही फोन हों.

Desk : आज के समय में स्मार्टफोन सबकी जरुरत है. हालाँकि समय समय पर स्मर्टफ़ोन में भी बदलाव नज़र आते है. इन दिनों स्मर्टफ़ोने की जरूरत ज्यादे है ऐसे में उनको ज्यादे चार्जिंग की जरुरत पड़ती है. नए दौर में कम्पनियाँ हैं जो फ़ास्ट चार्जिंग देती हैं जिससे आपका स्मर्टफ़ोने जल्द चार्ज हो जाता है लेकिन यह कोई जरुरी नहीं कि सभी के पास फास्ट चार्जिंग वाले ही फोन हों. ऐसे में हम आपको आज बताने जा रहें हैं कि आप अपने स्मार्ट फोन को फास्ट चार्जिंग कैसे कर सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ सामान्य से टिप्स का उपयोग कर के आसानी से अपने स्मार्टफोन को कम समय में चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ कुछ आसान से उपाय अपनाने होंगे.

लैपटॉप या पावर बैंक से न करे चार्ज

यदि आप यूएसबी की मदद से लैपटॉप से या फिर पावर बैंक से अपने करते हैं तो संभव है कि आपका फोन धीरे चार्ज हो. ऐसे में हमेसा कोशिश करें कि आप अपने स्मार्टफोन को अडॉप्टर से करे जिससे आपका फोन कम समय में चार्ज होगा.

चार्जिंग के दौरान फोन का न करे प्रयोग

अपने स्मार्टफोन को चार्ज वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने फोन का उपयोग चार्जिंग के दौरान करें. यदि बहुत आवश्यक हो तो अपना करने के बाद तुरत उसे चार्जिंग में लगा दे ऐसे में आपका फोन आसानी से कम समय में चार्ज हो सकेगा. दरअसल चार्जिंग के दौरान यदि आप अपने फोन का है इससे आपके चार्जिंग पर असर पड़ता है. जिससे आपका फोन कम समय में चार्ज होगा.

फोन को ऑफ कर करें चार्ज

यदि आप अपने स्मर्टफ़ोन को कम समय में चार्ज करना चाहते हैं तो इसे चार्ज करते वक्त स्विच ऑफ रखें, इससे आपका स्मार्ट फोन कम समय में चार्ज होगा. दरअसल जब हम फोन ऑन मोड में चार्ज करते है तो कई सारे एप बैकग्राउंड में चलते रहते है जो फोन की चार्जिंग पर प्रभाव डालते हैं. यदि फोन को ऑफ कर के चार्ज किया जाए तो फोन कम समय में चगे हो जायेगा.

एरोप्लेन मोड ऑन रख करे चार्ज

कई बार यदि फोन को स्विच ऑफ किया जाये और फिर ऑन जाए तो ज्यादे समय लगता है ऐसे में बिना फोन स्विच ऑफ किये जल्दी चार्ज करना कहते हैं तो इसके लिए बेहद आसान उपाय है आप फोन को एरोप्लेन मोड पर रखकर चार्ज कर सकते हैं. इससे आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन बंद रहते हैं जिससे कम बैटरी की खपत होती है और चार्जिंग जल्दी होती है.

अगर इन सामान्य जानकारियों का ध्यान रखा जाये तो आप अपने सामान्य स्मार्ट फोन को फ़ास्ट तरीक़े से चार्ज कर सकते हैं. चूकि आज फोन की आवश्यकता ज्यादे है ऐसे में यदि फोन चार्ज न हो तो सम्भव है कि कई साड़ी समस्याओं का सामना करना पड़े.

Related Articles

Back to top button