
Tech Desk : एक समय था जब दुनिया इंटरनेट सबसे पॉपुलर वेब ब्राउजर ‘इंटरनेट एक्सप्लोरर’ (Internet Explorer) पर स्ट्रीम करती थी. लेकिन 15 जून 2022 से यह पॉपुलर वेब ब्राउजर काम करना बंद कर देगा. माइक्रोसॉफ्ट ने इस बात की जानकारी दी है. आपको बता दें कंपनी ने 2021 में इस बात का ऐलान किया था. ‘इंटरनेट एक्सप्लोरर’ (Internet Explorer) को 27 साल पहले अगस्त 1995 में लॉन्च किया गया था.
एक वक्त था जब दुनिया में इंटरनेट एक्सप्लोरर वेब ब्राउजर का दबदबा था, उस दौरान इसमें Javascript एनेबल किया गया था जिससे यूजर्स JPEGs और GIFs फाइल को देख सकते थे. इंटरनेट एक्सप्लोरर के अब तक 11 वर्जन लॉन्च किए गए थे.
गूगल क्रोम और कई अन्य विकल्प मिलने के बाद से इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) पिछड़ता गया. माइक्रोसॉफ्ट ने भी इस पर ध्यान देने के बजाय अपने नए वेब ब्राउजर ‘माइक्रोसॉफ्ट ऐज’ (Microsoft Edge) पर काम करना शुरू कर दिया.
माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल बताया था कि इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह Microsoft Edge लाने की कयावाद जारी है. इसमें कम्पेटिबिलिटी मोड दिया गया है जिससे उन वेबसाइट या ऐप्स को एक्सेस किया जा सकता है जिन्हें रन करने के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर के कोर फंक्शनलिटी की जरूरत होती है.
कंपनी का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट ऐज ना केवल फास्टर है बल्कि ज्यादा सिक्योर और मॉर्डन ब्राउजिंग एक्सपीरियंस देगा. इसमें इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड भी दिया गया है.