
वाराणसी- शिवनगरी काशी से बड़ी खबर आई है. यहां बिहार सरकार में मंत्री व लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव को होटल संचालक ने सामान सहित कमरे से बाहर निकाल दिया. होटल से निकालने के पहले तेजप्रताप यादव को कोई सूचना नहीं दी गई. होटल प्रशासन ने उनका पूरा सामान कमरे से निकालकर रिसेप्शन पर रखा दिया गया. इस मामले की सूचना तेज प्रताप यादव के सहायक ने पुलिस को दे दी है.
जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार और शनिवार की देर रात 1 बजे की है. तेजप्रताप यादव अपने निजी दौरे पर वाराणसी आए थे. होटल संचालक की इस करतूत की सूचना पुलिस को दी गई है. यह घटना वाराणसी के सिगरा क्षेत्र के अरकेडिया होटल की है. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.