‘हरे झंडे वाली पार्टी फर्जी पार्टी हैं’ राघोपुर में तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मियाँ तेज हो चुकी हैं, जहां जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने सोमवार को अपने प्रत्याशी प्रेम कुमार के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

Bihar Election 2025: वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मियाँ तेज हो चुकी हैं, जहां जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने सोमवार को अपने प्रत्याशी प्रेम कुमार के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने आरजेडी पर कड़ा हमला बोला और पार्टी के खिलाफ जमकर आरोप लगाए।

तेज प्रताप यादव का आरजेडी पर निशाना
तेज प्रताप ने कहा की यह हरे झंडे वाली पार्टी फर्जी पार्टी हैं, यह बहरूपिया है। उन्होंने अपने समर्थकों को आगाह किया कि इस पार्टी के चक्कर में न पड़ें और असली पार्टी के रूप में जनशक्ति जनता दल को समर्थन दें।

तेजस्वी यादव पर आरोप
तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, यह कहते हुए कि पार्टी ही सब कुछ होती है। लेकिन हम कहते हैं कि जनता ही सब कुछ होती है। जनता ही पार्टी बनाती है और बिगाड़ती है ।

राघोपुर में जनशक्ति जनता दल की लहर
तेज प्रताप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में जनशक्ति जनता दल की लहर दौड़ रही है। उन्होंने जनसभा में आए हजारों लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह जनसभा यह साबित करती है कि यहां की जनता जनशक्ति जनता दल के साथ है।

आने वाले चुनाव में जीत का विश्वास
तेज प्रताप ने अपने समर्थकों से आग्रह करते हुए कहा, हमारे लिए महुआ और राघोपुर की जनता परिवार के समान है। मुझे पूरा विश्वास है कि यहां की जनता जनशक्ति जनता दल को भरपूर आशीर्वाद देगी। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव जीतने के बाद राघोपुर क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं में सुधार और बेहतर विकास किया जाएगा।

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, आगामी 6 नवंबर को जनशक्ति जनता दल को अपना आशीर्वाद देकर प्रेम कुमार को भारी मतों से विजयी बनाएं।

Related Articles

Back to top button