ब्रिटेन में हिन्दू मंदिर में हुई तोड़-फोड़ के बाद तनाव का माहौल, पुलिस ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

दरसल 28 अगस्त को हुए एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच के बाद दोनों पक्षों के प्रशंसकों के बीच तनाव उत्त्पन्न हो गया. मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया. इस बीच हालात इतने नाज़ुक हो गए कि बचाव करने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा.

इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में हिन्दू मंदिर में तोड़ फोड़ कर ऊपर लगे भगवा झंडे को उतारकर कर फेंक दिया गया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ब्रिटेन में दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया और टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं भारत ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

मामले में हुई कार्रवाई के क्रम में लीसेस्टर पुलिस ने 15 संदिग्धों को गिरफतार किया है. दरअसल, बीते दिन स्थानीय लोगो के बीच एक वीडियो वायरल होने लगा. वीडियो में दिखाया गया है कि काले रंग के कपड़े में एक अज्ञात युवक मंदिर में घुसकर पहले तोड़फोड़ करता है और फिर ऊपर लगे भगवा झंडे को निकाल फेंकता है.

यह घटना दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ने के बाद की बतायी जा रही है. दरसल 28 अगस्त को हुए एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच के बाद दोनों पक्षों के प्रशंसकों के बीच तनाव उत्त्पन्न हो गया. मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया. इस बीच हालात इतने नाज़ुक हो गए कि बचाव करने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा. उसके बाद से ही परिस्थितीयां बिगड़ती गईं.

वहीं, इस पूरे मामले में ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग ने घटना का संज्ञान लिया. इंडियन हाईकमिशन ने एक बयान जारी कर कहा कि “हम लीसेस्टर शहर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हैं. हमने इस मामले को ब्रिटेन प्रशासन के समक्ष सख्ती से रखा और त्वरित कार्यवाही की मांग की. हम इस हमले के प्रभावितों को सुराक्षा देने का भी आह्वान करते हैं।”

Related Articles

Back to top button
Live TV