बहराइच में भयंकर बवाल, दुकान गाड़ियां और अस्पताल फूंके गए, हालात कंट्रोल से बाहर !

यूपी के बहराइच में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है। हाथों में लाठी डंडे लिए लोग हिंसा वाली जगह बढ़ रहे हैं। पुलिस उन्हे रोक नहीं पा रही है। भीड़ उत्तेजित है और कार्रवाई की मांग कर रही है। कल बहराइच में सांप्रदायिक बवाल के चलते एक युवक की मौत और कई लोग जख्मी हुए थे। अंतिम संस्कार रोककर भीड़ लाठी डंडे लेकर निकली है। गांव में इन्हे रोक पाने में पुलिस विफल रही है। मामला काफी संगीन हो गया है।

प्रदर्शनकारी लगातार प्रदर्शन कर रहे है। पुलिस भीड़ पर काबू नहीं कर पर रही है। प्रदर्शनकारी खुलेआम कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं। बहराइच में आगजनी शुरू हुई। गाड़ियां जलाई जा रही है। दुकाने और अस्पताल जलाये जा रहे है। प्रदर्शकारियों ने हाईवे पर एक गाड़ी फूंक दी है और लाठी डंडा तलवार लिए सड़कों पर घूम रहे हैं। पुलिस प्रदर्शन करने वालों पर एक्शन नहीं ले पा रही है।

आगजनी और हिंसा का क्रम जारी है। पुलिस पीछे हट रही है और बवाल करने वाले लगातार आक्रामक हो रहे हैं। बहराइच में माहौल तेज़ी से खराब हो रहा है। मुख्य मार्ग पर कई गाड़ियां और दुकान जलाई गई हैं। बहराइच का बवाल बढ़ता जा रहा है। अंतिम संस्कार रोक कर भीड़ उत्तेजित है और नारेबाजी के साथ हिंसा का माहौल बन रहा है। अभी तक लखनऊ में बैठे आला अफसरों ने अभी कोई कमांड बहराइच को नहीं दी है।

Related Articles

Back to top button