बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक…अब जाकर पिंजरे में कैद हुआ भेड़िया, अभी 2 की तलाश जारी

बहराइच में एक और भेड़िया पकड़ा गया है.पहले भी 3 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं.अभी 2 अन्य भेड़ियों की तलाश जारी है. पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर भेड़िया.

बहराइच- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले काफी समय से भेड़िए के आतंक से लोग डरे हुए है. भेड़िए ने मासूम बच्चों को अपना निशाना बनाया ही साथ ही बुजुर्गों को भी बड़े ही शातिर तरीके से शिकार किया.महसी इलाके में खौफ और मौत का साया छाया दिखाई दे रहा है. कहा जा रहा है कि रातभर जागकर ग्रामीण बच्चों की रखवाली कर रहे है.

बहराइच में एक और भेड़िया पकड़ा गया है.पहले भी 3 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं.अभी 2 अन्य भेड़ियों की तलाश जारी है. पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर भेड़िया.वन विभाग और पुलिस की टीमें कॉम्बिंग कर रहीं है.200 से ज्यादा ग्रामीण लाठी लेकर पहरा दे रहे है.

बता दें कि आदमखोर भेड़िए अबतक 9 लोगों की जान ले चुके हैं. 8 बच्चों समेत 9 लोगों को निवाला बना चुके हैं.गांवों में ग्रामीणों के बीच लगातार भेडिए पहुंच रहे है.वन विभाग आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में नाकाम है.रातभर MLA सुरेश्वर सिंह ग्रामीणों के साथ मौजूद रहे है.बीजेपी विधायक भी भेडिए से लोगों को बचाने के लिए लगे हुए थे.

Related Articles

Back to top button