यूपी के कई जिलों में जंगली जानवरों का आतंक, कौशाम्बी में आदमखोर भेड़ियों के झुण्ड ने दी दस्तक

कौशाम्बी में आदमखोर भेड़ियों के झुण्ड ने दस्तक दी है.ढाई साल के बच्चे समेत 3 लोगों को जख़्मी किया.बाग में चारा काटने के दौरान भेड़िए ने हमला किया.

कौशाम्बी- उत्तर प्रदेश में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, आए दिन जंगली जानवारों के जानलेवा हमले से मासूम और बुजुर्गों की मौत हो रही है. कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

इस बार बहराइच और सीतापुर में आदमखोर भेड़िए के आतंक मचाने के बाद से अब झुण्ड ने यूपी के कौशाम्बी में दस्तक दी है. कौशाम्बी में आदमखोर भेड़ियों के झुण्ड ने दस्तक दी है.ढाई साल के बच्चे समेत 3 लोगों को जख़्मी किया.बाग में चारा काटने के दौरान भेड़िए ने हमला किया.

तीनों घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज हुआ.10 से 12 भेड़ियों के झुण्ड होने का ग्रामीणों का दावा किया जा रहा है.लाठी डंडा लेकर बच्चों व जानवरो की ग्रामीण रखवाली कर रहे थे.

ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.जानकारी देने के बाद भी वन विभाग ने कोई सुध नहीं ली.ये मामला करारी थाना इलाके के नेवारी और खोजवापुर गांव का है.

वहीं बहराइच की बात करें तो भेड़ियों से निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने नया प्लान बनाया है.वन विभाग ने भेड़ियों के लिए 9 शूटरों का बनाया पैनल. अब तक 10 लोगों को आदमखोर भेड़िए निवाला बना चुके है. सीएम की सख्ती के बाद वन मंत्री अरुण सक्सेना बहराइच पहुंचे.वन मंत्री अरुण सक्सेना ने वन अधिकारियों के साथ बैठक की.जिंदा-मुर्दा आदमखोर नरभक्षी भेड़ियों को ठिकाने लगाने के निर्देश.

वहीं हापुड़ में तेंदुए के आतंक से दहशत में ग्रामीण है. वन विभाग की पकड़ में तेंदुआ नहीं आ रहा है. नवादा गांव के सेहल गांव के जंगल में तेंदुआ दिखा. तेंदुए को देख खेतों पर काम कर रहे किसान भागे है.

नवादा खुर्द से कई बकरियों को तेंदुए ने शिकार बनाया.तेंदुए की दस्तक में बच्चों समेत ग्रामीणों में दहशत.एसपी-एडीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया.बहादुरगढ़ के नवादा खुर्द,सेहल में तेंदुए ने दस्तक दी.

Related Articles

Back to top button