मॉस्को में आतंकी हमला, कॉन्सर्ट में अंधाधुंध फायरिंग, पीएम मोदी ने की हमले की निंदा

रूस की राजधानी मॉस्को में आतंकवादी हमला हुआ है. हमले में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

दिल्ली– पीएम मोदी ने मॉस्को में आतंकी हमले की निंदा की है.मॉस्को में जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है.पीएम मोदी ने लिखा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है.रूस के लोगों के साथ भारत एकजुटता के साथ खड़ा है.दुख की घड़ी में रूस के साथ खड़े हैं.

दरअसल, रूस की राजधानी मॉस्को में आतंकवादी हमला हुआ है. हमले में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.रुसी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल में कॉन्सर्ट के दौरान आतंकवादियों ने जमकर गोलियां बरसाई.

घटना कुछ इस तरह से शुरु हुई कि क्रोकस सिटी हॉल में कॉन्सर्ट के दौरान अचानक तीन से चार बंदूकधारी एकसाथ घुसे.और मिलकर फायरिंग भी शुरु कर दी. कम से कम 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. पुलिस की टीमें लोगों को निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गई हैं.

मामले को लेकर ये भी जानकारी दी गई कि हमलावरों ने विस्फोटक का इस्तेमाल किया था. जिससे हॉल में धमाका हुआ फिर भीषण आग लग गई.भीषण आग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.जिसमें इमारत से भारी धुआं उठता दिख रहा है.

Related Articles

Back to top button