
अमेरिका के कोलोराडो राज्य के बोल्डर शहर में रविवार (1 जून) को एक शांति मार्च उस वक्त हिंसक हो गया जब ‘इजरायली बंधकों की रिहाई’ की मांग कर रहे यहूदी समुदाय के प्रदर्शनकारियों पर मोलोटोव कॉकटेल (जलती बोतल बम) से हमला कर दिया गया। इस आतंकी हमले में छह लोग बुरी तरह झुलस गए, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
एफबीआई ने आतंकी हमला बताया, आरोपी गिरफ्तार
एफबीआई ने इस हमले को “जानबूझकर किया गया आतंकी हमला” करार दिया है। एजेंसी ने 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सोलिमन को गिरफ्तार कर लिया है। सोलिमन ने कथित तौर पर “Run for Their Lives” नामक शांति कार्यक्रम के दौरान हमला किया, जिसमें गाज़ा में अगवा किए गए इजरायली बंधकों की रिहाई की मांग की जा रही थी।
‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे और हमलावर की वेशभूषा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोलिमन लैंडस्केपर (माली) की वेशभूषा में प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचा और ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाते हुए मोलोटोव कॉकटेल फेंका। हमला इतना अचानक और तीव्र था कि बच्चों समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस और एफबीआई कर रही जांच
बोल्डर पुलिस विभाग ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा कि एजेंसी स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर मामले की तह तक जाएगी।
अमेरिका में धार्मिक हमलों पर बढ़ती चिंता
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका में धार्मिक और नस्ली हिंसा के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। यहूदी समुदाय पर हुआ यह हमला न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी चिंता का विषय बन गया है।









