
राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का पीलीभीत एनकाउंटर पर खालिस्तानी आतंकियों की धमकी पर दी प्रतिक्रिया, धमकी देने से पहले योगी जी के बारे में समझ ले आतंकिवादी, कुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम।
बागपत पहुंचे ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने बड़ा बयान सामने आया है जहां उन्होंने सम्भल ओर अन्य जगहों पर खुदाई के दौरान मंदिर निकलने पर बोला है कि हमने कभी किसी की धार्मिक आस्थाओं को ठेस नहीं पहुंचाई,मस्जिद के नीचे खुदाई में मंदिर निकल रहे हे ये उनकी सोच को दर्शाता है ओर कोई हमारी आस्था के साथ खिलावाड़ करे ये बर्दाश्त नहीं। वहीं ख़ालिस्तान की धमकी पर बोले ,योगी जी की सरकार में अपराधी अपराध करने की सोचता है तो उससे पहले ही अंजाम तक पहुंच जाता है।महाकुंभ धमकी पर बोले ,ये विश्व का सबसे बड़ा आयोजन,पूरी तैयारी के साथ चाक चौबंद व्यवस्था हैं,कोई भी अगर किसी भी तरह की प्लानिंग करता हे तो जवाब दिया जाएगा ओर योगी जी को धमकी देने वाले पहले समझ ले,जो भी अपराध करने की सोचेगा उसे ढंग से इलाज किया जाएगा।
दरअसल आपको बता दें कि ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने बयान देते हुए खुदाई के दौरान मंदिर निकलने पर कहा कि अगर में हिंदुस्तान की बात करू तो हिंदुस्तान ने सभी धर्म ओर संस्कृतियों कों सम्मान किया है जब किसी कों पुरे विश्व में कहीं जगह नही मिली तो उन्हें भी शरण देने का काम हिंदुस्तान ने किया है हमने कभी किसी की धर्मिक आस्था कों ठेस नही पहुंचाई ओर हमने कभी भी किसी के धार्मिक स्थलों कों क्षतिग्रस्त नही किया लेकिन ऐसा क्या कारण रहा कि किसी भी मस्जिद की खुदाई होती है ओर उसके नीचे मंदिर मिलता है तो उनकी सोच कों दर्शाता है हम लोग वाशुदेव कुटुंबकुम्ब की बात करते हैं लेकिन हमारी आस्था के साथ कोई खिलवाड़ करे ये ठीक नही है सारी सच्चाई सामने आ रही है उन लोगों के किए हुए कु कृत्य सामने आ रहे है ओर में कह सकता हूँ कि माननीय न्यायलय के निर्देश पर जो सारी कार्रवाई हो रही है ओर चीजे भी लोगों के सामने आ रही हैं |
पीलीभीत एनकाउंटर के बाद ख़ालिस्तानी धमकी पर बोले राज्यमंत्री
ये योगी जी की सरकार है में ये नही कहता कि अपराध हम लोगों ने पूरी तरह से खत्म कर दिया है लेकिन अपराधी अगर अपराध करने की सोचता है तो उसे अंजाम तक पहुँचाने का काम योगी जी की सरकार करती है ये वो सरकार है कि अगर कोई भी आतंकवादी प्रदेश के अंदर कोई घटना करने की सोचता है तो उसे अंजाम तक पहुंचा दिया जाता है जहां आपने महाकुम्भ की बात की तो देखिए ये हमारी आस्थाओ का केंद्र है ओर कुम्भ विश्व का सबसे बड़ा आयोजन है ऐसे धार्मिक आयोजन में इतनी बड़ी संख्या का आना ये पुरे विश्व का ध्यान आकर्षित करता है पूरी तैयारी है 7 चक्रिय सुरक्षा व्यवस्था महाकुम्भ के अंदर की गई है पुलिस प्रशासन की प्रायःर्टी पर महाकुम्भ है कोई भी किसी तरह की साजिश करने का प्रयास करेगा तो उसे जवाब दिया जायेगा | आतंकी योगी जी कों समझ ले पहले ठीक से योगी जी कट्टे ओर उसकी बात नही हम लोग जो भी प्रदेशके अंदर अपराध करने की कोशिश करेगा उसका ठीक से इलाज होगा हम तो पहले से ही संगठित परिवार ओर संयुक्त परिवार की बात करते है संगठित रहना चाहिए वो देश ओर परिवार के लिए शी बात है









