जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों ने एंबुलेंस को बनाया निशाना, एनकाउंटर शुरू

जम्मू-कश्मीर के अखनूर आतंकवादियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। बता दें कि अखनूर सेक्टर में सेना की एक एंबुलेंस को आतंकियों ने निशाना बनाया है।

जम्मू-कश्मीर के अखनूर आतंकवादियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। बता दें कि अखनूर सेक्टर में सेना की एक एंबुलेंस को आतंकियों ने निशाना बनाया है। जिसके बाद सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। इसी के साथ जानकारी मिल रही है कि सेना और आतंकियों के बीच भट्टल इलाके में एनकाउंटर शुरू भी हो गया है। इसके पहले आतंकियों ने बीते 24 अक्टूबर को सेना के काफिले को निशाना बनाया था जिसमें 3 जवानों और 2 पोर्टरों की जान चली गई थी।

गैर कश्मीरियों को बनाया जा रहा टार्गेट

खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी थी कि कश्मीर के अन्दर पाकिस्तान के इशारे पर टारगेटड किलिंग की जा रही है। इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने का मकसद सिर्फ और सिर्फ कश्मीर में विकास के बीच अवरोध पैदा करना। इसके अलावा कश्मीरी पंडितों को घाटी में बसने से रोकना है। उनके पुनर्वास पर रोक लगानी है।

Related Articles

Back to top button