
महाराष्ट्र के ठाणे में हुए दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को50,000 रुपये दिये जायेंगे।
महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा हादसा हो गया। पुल निर्माण के दौरान क्रेन और स्लैब गिरने से दबकर 17 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा शाहपुर में गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से हुआ। कई लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक मशीन का इस्तेमाल पुल निर्माण के तीसरे चरण के काम में किया जा रहा था।
NDRF की ओर से हादसे पर जानकारी देते हुए कहा कि पुल के स्लैब पर क्रेन गिरने के बाद घटनास्थल पर रेसक्यू के काम में टीमें लगी हुई है। कहा जा रहा है कि यहां सुरक्षा के उपाय सही नहीं होने की वजह से यहां के मजदूरों की जान चली गई कई और अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल NDRF की तरफ से अभी भी राहत-बचाव का काम जारी है।
घटना पर पीएम मोदी ने ट्टीट करते हुए दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्टीट करते हुए कहा कि “महाराष्ट्र के शाहपुर में दुखद दुर्घटना से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ उन लोगों के साथ हैं जो घायल हैं। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन दुर्घटनास्थल पर काम कर रहे हैं और प्रभावित लोगों को उचित सहायता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे।









