माफिया अतीक के साम्राज्य पर बसा गरीबों का आशियाना… LED लाइट्स, रोशनी वाली खिड़कियां, मार्बल की स्लैब से लैस हैं घर

माफिया अतीक से मुक्त कराई गई जमीन पर बना गरीबों का आशियाना कितना खास है. बाहर से एक से दिखने वाले ये घर अंदर से बड़ा ही कमाल के है.

प्रयागराज- मैं माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा…प्रदेश में माफियाओं का अंत होकर रहेगा…इस तरीके के बयान आपने अक्सर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के मुंह से सुने होंगे. माफियाओं के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा से ही एक्शन मोड में रहे है.इस बार सीएम योगी ने एक माफिया के आतंक के साम्राज्य पर गरीबों का आशियाना बना दिया है.
दरअसल, सीएम योगी ने प्रयागराज के लूकरगंज में फ्लैट्स का लोकार्पण किया. माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के आवास के सपने को सजाया है. 76 फ्लैट्स का सीएम योगी ने लोकार्पण किया है. जमीन को कब्जा मुक्त कराकर गरीबों के आवास बनाए गए है.

गरीबों का आशियाना कितना खास
अब बात करते हैं कि माफिया अतीक से मुक्त कराई गई जमीन पर बना गरीबों का आशियाना कितना खास है. बाहर से एक से दिखने वाले ये घर अंदर से बड़ा ही कमाल के है. जैसे एक आम मिडिल क्लास का घर होता है ये बिल्कुल वैसा ही घर है. वैल फिनिशिंग के साथ ये घर गरीबों के लिए पूरी तरीके से तैयार है.

दीवारों पर शानदार पेट और फर्श के साथ खिड़कियों से आती हुई रोशनी घर की रौनक को दिखाती है.किचन में मार्बल की स्लैब,नल कनेक्शन पंखे और एलईडी लाइट्स घर में लगी हुई सभी बेसिक सुविधाओं का साक्ष्य है. खास बात ये कि घर में एंट्री मारने के साथ लाभार्थियों के नाम और फ्लैट नंबर दिखाई दे रहा है. ये घर ठीक वैसा ही बना है जैसे की एक साधारण परिवार को अपने लिए आवास चाहिए होता है. बसाए गए इस सभी आशियानों के साथ हरियाली का भी खास ख्याल रखा गए है.फ्लैट्स के बाहर साफ वातावरण भी लोगों के दिलों को सुकुन देने वाला है.

आवास का लाभ पाने वाले सभी लाभार्थियों के चेहरे पर इस वक्त खुशी और सुकुन की झलक दिखाई दे रही है. फ्लैट पाने वाले लोग सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते नहीं थक रहे है.लोगों का कहना है कि सीएम ने उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी परेशानी को हल कर दिया है. उनके सिर पर छत है.तो उन्हें अब किसी बात की चिंता नहीं है. सिर्फ साढ़े तीन लाख में 2 कमरे के फ्लैट दिए जा रहे है.

इसी के साथ प्रयागराज में विकास की रफ्तार काफी अच्छी चल रही है. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लोगों को फ्लैट मिल रहा है. साथ ही जिले में 660.05 करोड़ की 197 योजनाओं का शिलान्यास हो रहा है.
योजनाओं में महाकुंभ 2025 की योजना भी शामिल है. प्रदेश सरकार का विजन गरीबों और विकास कार्यों को लेकर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.

Related Articles

Back to top button