Pubg Murder Case :  अरोपी बेटे ने बाल कल्याण समिति के सामने किए चौंकाने वाले खुलासे, पढ़े पूरी खबर

कुछ दिन पहले लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी जहां पबजी गेम ने बेटे से मां की हत्या करा दी थी। और अपने ही घर में बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वही अब इस मामले को लेकर अपराधी बेटे ने बाल कल्याण समिति के सामने एक नया खुलासा किया है।

कुछ दिन पहले  लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी जहां पबजी गेम ने बेटे से मां की हत्या करा दी थी। और अपने ही घर में बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वही अब इस मामले को लेकर अपराधी बेटे ने बाल कल्याण समिति के सामने एक नया खुलासा किया है।

दरअसल अपराधी बेटे ने बाल कल्याण समिति के सामने बताया कि उसने अपनी मां को इसलिए मरा क्योकि उसकी मां से मिलने एक अंकल आया करते थे जब उसके पापा घर पर नहीं होते थे। और उसकी मां का उस अंकल से मिलना उसको बिल्कुल पंसद नहीं था। और यह बात उसने अपने पापा को भी फोन कर बता दी थी।

.और फिर इस बात को लेकर ही उसके पापा और मम्मी में बीच लड़ाई हो गई थी। जिसके बाद उसकी मम्मी ने उसे मारा था। और इसके बाद से ही वह अपनी मम्मी से नफरत करने लगा था। हालांकि पहले बेटे ने यह हि कहा था कि खेल को लेकर उसको बार बार मां टोकती थी जिस कारण उसने पिता की ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार मां को मौत के घाट उतार दिया.था।

Related Articles

Back to top button