पटाखों के प्रदूषण से जहरीली हुई शहर की हवा, AQI 300 के पार पहुंचा…

दिवाली में पटाखों की गूंज से पहले ही कई शहरों की हवा जहरीली हो गई है। वहीं, हरियाणा के 22 में से 16 जिले ऐसे पाए गए हैं जहां की हवा खराब श्रेणी में पाई गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से बुधवार की शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के किसी भी जिले की हवा का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया है। सभी जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 108 से 362 के बीच दर्ज की गई है।

बता दें कि देश के सर्वाधिक प्रदूषित पांच शहरों में प्रदेश के दो जिले फरीदाबाद और गुरुग्राम शामिल रहे। इन दोनों शहरों का एक्यूआई क्रमश: 362 और 354 रहा। ऐसे में दिवाली पर पटाखों के फोड़े जाने के बाद हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच सकती है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, चरखी दादरी और बहादुरगढ़ में तो हवा खतरनाक स्तर 300 को पार कर गई है।

Related Articles

Back to top button
Live TV