दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब पॉल्यूशन लेवल में कमी आते ही दिल्ली सरकार ने बंद किए गए स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला लिया है। आपको बता दें, 29 नवंबर से राजधानी के स्कूल-कॉलेज दोबारा खोल दिए जाएंगे। पॉल्यूशन लेवल में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने अपने बयान मे कहा, ”29 नवंबर से सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम खत्म किया जा रहा है। लोगों को सुझाव है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें।’
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”पिछले तीन दिनों में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार सुधर रही है। वर्तमान समय में प्रदूषण दिवाली से पहले वाली स्टेज पर पहुंच गया है।” मालूम हो कि पिछले कई सालों की तरह इस साल भी दिवाली के इर्द-गिर्द राजधानी की हवा प्रदूषित होने लगी थी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में लगातार सुधार आ रहा है।