हाइवे किनारे पड़ा मिला ट्रक ड्राइवर संजय का शव, परिजनों ने साथी ड्राइवर पर लगाया हत्या का आरोप

बागपत में हाइवे किनारे ट्रक ड्राइवर संजय का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंचे पर पहुंची पुलिस और मृतक संजय के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे...

बागपत में हाइवे किनारे ट्रक ड्राइवर संजय का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंचे पर पहुंची पुलिस और मृतक संजय के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक ट्रक ड्राइवर के परिजनों ने मृतक के दूसरे साथी पर हत्या कर आरोप लगाया हैं। परिजनों का कहना हैं कि दूसरे ड्राइवर ने संजय की पीट पीटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। और ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।

दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के पिलाना मार्ग का है, जहां राहगीरों ने आज अज्ञात युवक के शव पडा मिलने की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के शव की शिनाख्त संजय निवासी कमला के रूप हुई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक संजय के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने दूसरे साथी ट्रक ड्राइवर पर पीट पीटकर हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की हैं।

मृतक के भाई नवीन कुमार ने बताया कि मेरा भाई कल शाम ट्रक मालिक ने गाड़ी दूसरे ड्राइवर को दे कर मेरा भाई को उस ड्राटवर के साथ बैठकर भेज दिया। दूसरे ड्राइवर साथी ने बताया कि मैने संजय को 12 बजे गांव में छोड़ दिया। आज दिन साढ़े 12 बजे हमें हमारे भाई संजय का शव मिला है। हमें ड्राइवर पर शक है कि उसने की हमारे भाई की हत्या कर शव को फेंककर ट्रक लेकर चला गया।

कमला के ग्राम प्रधान अमरजीत ने बताया कि, मृतक संजय हमारे ही परिवार का लड़का है, जो ट्रांसपोर्ट में काम करता था। संजय ने घर पर कॉल कर जानकारी दे थी कि मुझे चार दिन की छूटी मिल गई हैं। और में आज घर आ रहा हूं। जिस गाड़ी में संजय बैठकर आ रहा था, वो गाड़ी हरियाणा में सामान लेकर दूसरा ड्राइवर जा रहा था। ड्राइवर से बात की तो उसने बताया कि आम रात करीब 9 बजे मेरठ से चले। उसके बाद हमे कुछ पता नहीं चला अब करीब साढ़े 12 बजे शव मिलने की जानकारी मिली है। की संजय का शव पिलाना भट्टे के पास हाइवे किनारे के पास पड़ा हैं। ड्राइवर ने बताया कि 12 बजे मैने संजय को सराय में उतरा दिया था। हमें ड्राइवर पर शक है कि ड्राइवर और संजय के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई हैं। क्योंकि संजय का पर्स भी उसी गाड़ी में हैं, और चेहरे पर भी चोट के निशान हैं।

Related Articles

Back to top button