मंडप में दुल्हन ने माला फेक किया शादी से इंकार, पिता की बेइज्जती होने पर हुई फायर ! लोभी दुल्हे को सिखाया सबक

देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। कई बार इस सीजन में लुटेरी दुल्हनों की खबरें काफी सुर्खियों में रहती है, लेकिन ...

वाराणसी। देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। कई बार इस सीजन में लुटेरी दुल्हनों की खबरें काफी सुर्खियों में रहती है, लेकिन वाराणसी में एक दुल्हन ने ऐसा काम किया जिसे सुनकर सभी सराहना कर रहे है। वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के भोजूबीर में रविवार की रात कुछ ऐसा हुआ, जिसकी कल्पना कोई दुल्हन नहीं करती है। दअरसल भोजूबीर के एक लॉन में एक दुल्हन ने जयमाला के बाद दूल्हे से शादी करने से इस लिए इंकार कर दिया क्योंकि दूल्हे और उसके परिवार के लोगों ने दहेज को लेकर भरे समाज में उसके पिता कि बेइज्जती कर दी। दुल्हन ने जैसे ही शादी से इंकार किया, वैसे ही दूल्हे के परिवार वालों को अपनी बेइज्जती का एहसास हुआ। दूल्हे का परिवार एक बार शादी के लिए तैयार हुआ, लेकिन अपने पिता कि बेइज्जती दुल्हन के दिल में इस कदर बैठ गई थी कि वह जिसके साथ कुछ देर में सात जनम के बंधन में बंधने का सपना सजाए थी वह दुल्हा और उसका परिवार उसे खटकने लगा। काफी समझाने के बाद भी दुल्हन नहीं मानी और दहेज के लोभी परिवार को सबक सिखाने के लिए पुलिस को बुला लिया।

महज 25 हजार रुपए के लिए दूल्हे की मां हुई नाराज, जयमाला के बाद दूल्हे को स्टेज से उतारा

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के जायसवाल परिवार की बेटी की शादी भोजूबीर के लॉन ने बेहद ही धाम – धाम से चल रही थी। सब्जी विक्रेता दुल्हन के पिता ने अपने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर शादी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखा था। खाने से लेकर धूम धाम से बारात लगाने और जयमाल तक सभी व्यवस्थाएं पूरी थी। रथ पर सवार होकर दुल्हा भी अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए पहुंचा, नाचते झूमते दोस्तो के साथ दुल्हा पहुंचा तो उसका स्वागत भी भव्य रूप से किया गया। इस दौरान दूल्हे के साथ आए बारातियों का स्वागत लिफाफा (पैसे से भरे लिफाफा) से ना होने पर दूल्हे के परिजन नाराज हो गए। इसके बाद रश्म जैसे तैसे आगे बढ़ा और जयमाल हो गया। जब दूल्हे और दुल्हन को मंडप में जाने के बात आया तो दहेज में मांगे गए पैसे के बकाए की बात शुरू हो गई। दुल्हन के पिता ने बताया लिए दहेज के पैसे दिए गए लेकिन उसमें 25 हजार रुपए कम थे, इसके लिए दूल्हे के परिवार से समय मांगा गया, लेकिन दूल्हे की मां 25 हजार रुपए न मिलने से भड़क गई। मौके पर तुरंत पैसे न मिलने पर दूल्हे का हाथ पकड़कर वहां से ले जाने लगी और दुल्हन के पिता की सभी रिश्तेदारों के सामने भारी बेइज्जती की।

पिता की बेइज्जती न सह पाई दुल्हन, खुद ही कर दिया शादी से इंकार

हाथों में शादी की मेंहदी और दुल्हन के कपड़ों में सज धज कर तैयार दुल्हन अपने पिता की बेइज्जती होता देख रही थी। वही काफी मनाने के बाद दूल्हे का परिवार माना और शादी की रश्म से पहले दूल्हे और दुल्हन को खाना खिलाने ले गए, लेकिन इस दौरान भी दूल्हे के परिवार के लोगों द्वारा दुल्हन के पिता पर कटाक्ष किया जाता था और पैसे की डिमांड की जाती रही। खाना खाना खाने के दौरान दूल्हे का परिवार गुस्सा होकर उठ गया, तो खुद दुल्हन उन्हें मानने लगी। जब दूल्हे ने उसका साथ देने के बजाए दहेज के लोभी परिवार का साथ दिया, तो दुल्हन के सब्र की बांधा टूट गई और दुल्हन ने गले में फूलों की माला को निकाल फेंका और शादी करने से इंकार कर दिया। दुल्हन ने शादी से इंकार करने को लेकर कहा कि ऐसे लड़के से शादी नहीं करना हो उसके माता और पिता की इज्जत नहीं कर सकता। जो आज मेरे साथ नहीं खड़ा हो रहा है वह आगे जीवन में मेरे साथ क्या खड़ा होगा? दुल्हन की माने तो दूल्हे के परिवार को दुल्हन से ज्यादा पैसों में इंट्रेस्ट था, यदि कुछ पैसा कम हो गया, तो दूल्हे को अपने परिवार को मनाना चाहिए, लेकिन उसने भी कोई स्टैंड नहीं लिया। दुल्हन ने दूल्हे के परिवार को सबक सिखाने के लिए बड़ा कदम उठाया और पुलिस को मौके से ही फोन मिला दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम दोनों पक्ष लोगो को थाने पर लेकर आई और घंटों पंचायत हुआ। बात नहीं बनी तो दुल्हन के परिवार के लोगों ने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दिया। वही शिवपुर थाने की पुलिस इस मामले में जांच के बाद मुकदमे की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button