इन दिनों बुलडोजर को लेकर राजनीति खूब हो रही है। खासतौर पर यूपी में जोरों-शोरों से चल रही है। इसी कड़ी में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट का एक अहम फैसला भी आया है। जिसमें सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट ने ये कह दिया है कि बुलडोजर न्याय का महिमामंडन बंद होना चाहिए, अगर अतिक्रमण भी हटाना है तो कानूनी प्रक्रिया के तहत हटाएं। अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूरे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत बीजेपी पर निशाना
अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कहा कि बुलडोजर न्याय का जरिया नहीं हो सकता ये असंवैधानिक था। इसे जानबूझकर विपक्ष की आवाज दबाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। मुख्यमंत्री ने इसका महिमामंडन ऐसे किया जैसे ये न्याय है। हालांकि, अब जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है तो मुझे लगता है बुलडोजर रुक जाएगा और न्याय अदालतों के जरिए होगा।