
डिजिटल डेस्क- यूँ तों दुनिया में कई तरीके के नायाब पत्थर है जो काफी ज्यादा बेशकीमती है. और उनकी कीमत करोड़ों में है. ऐसे-ऐसे नायाब हीरे हैं जिन्हें देखने वाले लोग बिल्कुल खो ही जाते है. मानों उससे ज्यादा खूबसूरत और कुछ भी नहीं है.
शायद ही कोई ऐसा हो जिसने कभी कोहिनूर हीरा के बारे में न सुना हो. कोहिनूर दुनिया का सबसे अनोखा और बेशकीमती हीरा है. 105 कैरेट का ये हीरा काफी अनमोल है. कुछ जानकार तो इसे ईसा पूर्व की खोज बताते है.
ऐसा ही एक और हीरा है द कलिनन जो 530. 42 कैरेट का है. साल 1905 में इस हीरे की खोज की गई थी. बता दें कि खदान के मालिक का नाम थॉमस कलिनन था. इसी वजह से हीरे का नाम भी कलिनन पड़ गया था. बाद में इसे 9 हिस्सों में कर दिया गया था.
इसके बाद आता है ‘द होप हीरा’ जो करीब 45 कैरेट के आस-पास आता है. नीले रंग के इस दुर्लभ हीरे की उत्पत्ति का स्थान भारत ही है. जिसकी कीमत का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है.
इसी तरीके का एक और हीरा है जो भारत के एक व्यापारी के पास है. और 65 कैरेट का ये नायाब और बेशकीमती हीरा सूरत के एक डायमंड व्यापारी के पास है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ आंकी गई है. देखने पर ये हीरा सफेद रंग के साथ-साथ नाशपाती के आकार का दिखाई देता है. जो काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है.इसका अनोखा आकार ही हीरे को काफी ज्यादा स्पेशल बना देता है.









