
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए उच्चाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए. आम जनता के प्रति अपनी चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में भू माफिया बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. भू माफियाओं को सीएम योगी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी गरीब के घर पर दबंग का कब्जा कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा.
शुक्रवार देर शाम चली वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के दौरान सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र के गठन के लिए अफसरों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. सीएम के इस निर्देश के बाद राजधानी लखनऊ और आस पास के जिले अब एनसीआर की तर्ज पर गठित होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को आदेश जारी कर लखनऊ व आसपास के जिलों को एनसीआर की तर्ज पर गठित करने लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा.
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के दूसरे रूट पर भी मेट्रो का संचालन करने की कार्ययोजना बनाकर तेजी से कार्य करने को कहा. साथ ही अयोध्या को ‘सोलर सिटी’ बनाने के लिए अफसरों को विशेष निर्देश दिए. सीएम ने इस दौरान कहा कि ‘सोलर सिटी’ अयोध्या दुनिया को ऊर्जा संरक्षण का संदेश देगी.
वहीं भू माफियाओं के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए सीएम योगी ने भूमाफियाओं के खिलाफ विकास प्राधिकरण व नगरीय निकाय और तेजी के साथ कार्रवाई करें. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को जनता के एक फोन पर हमेशा मौजूद रहने के निर्देश दिए. साथ ही मुख्यमंत्री ने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, आवास विकास परिषद व शहरी विकास प्राधिकरणों की समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए.