इस बैंक के खाताधारकों के खातों में केंद्र सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 401 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित

सोमवार को भाजपा नेता और बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्य ने दावा किया कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि, असफल सहकारी बैंकों के ग्राहकों ने कम से कम संभव अवधि में अपना जमा बीमा प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा एक बड़ी राहत के तौर पर 5 लाख रुपये का जमा बीमा का वितरण गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक के जमाकर्ताओं को किया गया है।

सूर्या ने कहा कि डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा जमाकर्ताओं के लगभग 401 करोड़ रुपये के कुल 12,014 बीमा दावों का भुगतान किया गया और शेष दावों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा उठाये गए इस बड़े कदम से गंभीर आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे कुल 16 बैंकों को थोड़ी राहत मिली है।

तेजस्वी सूर्य ने कहा कि शेष जमाकर्ताओं के लिए धन का हस्तांतरण जल्द ही होगा। दूसरे चरण में दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है, जबकि भुगतान की तिथि 31 दिसंबर है।” बता दें कि सहकारी बैंक के अधिकांश जमाकर्ता मध्यम वर्गीय सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक हैं जिनको केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से काफी राहत मिली है।

Related Articles

Back to top button
Live TV