उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और अंबेडकर नगर से पूर्व सांसद राकेश पांडे सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव ने राकेश पांडेय की जॉइनिंग कराई। राकेश पाण्डेय पूर्वी यूपी और अवध क्षेत्र के बड़े ब्राह्मण चेहरों में से एक हैं।
राकेश पांडे के सपा में शामिल होने से बसपा को बड़ा झटका लगा है। वहीं अंबेडकरनगर में प्रभुत्व रखने वाले राकेश पांडे के आने से सपा को फायदा होगा। राकेश पांडेय के साथ-साथ बहराइच से वर्तमान भाजपा विधायक कांती सिंह, पूर्व एमएलसी बृजेश मिश्रा और प्रतापगढ़ से पूर्व विधायक सौरभ भी सपा में शामिल हुए है।
आपको बता दें कि राकेश पांडेय 2009 में समाजवादी पार्टी को छोड़कर BSP में शामिल हुए थे। और 2009 से वह बसपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे तब से वह बसपा में ही बने हुए थे। आपको बता दे कि राकेश पांडेय के दो बेटे हैं रितेश और आशीष। आशीष रियल स्टेट कारोबारी हैं जबकि राकेश पांडे के बेटे रितेश पांडे अभी अंबेडकर नगर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद हैं।