बरसात पल पल बढा  रही लोगों की चिंता, बंद हुए मार्ग 31 अगस्त तक खुलने की उम्मीद

पौड़ी जिले में लोक निर्माण विभाग की मसक्कत को बदलते मौसम के कारण हो रही बरसात पल पल बढा रही है। यहां जिले में लोक निर्माण विभाग के 7 खण्डों में 16 मार्गा पर यातायात अब भी अवरूध है जिन्हे खोलने के प्रयासों में लोक निर्माण विभाग की टीम लगी हुई।

उत्तराखंंडः पौड़ी जिले में लोक निर्माण विभाग की मसक्कत को बदलते मौसम के कारण हो रही बरसात पल पल बढा रही है। यहां जिले में लोक निर्माण विभाग के 7 खण्डों में 16 मार्गा पर यातायात अब भी अवरूध है जिन्हे खोलने के प्रयासों में लोक निर्माण विभाग की टीम लगी हुई।

कई सडके जहां मौसम साफ रहते खुल रही हैं, तो वहीं बदलते मौसम के कारण हो रही बारिश से कई मार्ग बाधित हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग अधीशासी अभियंता ने दावा किया है कि 31 अगस्त तक सभी सडको को यातायात के लिये खोल दिया जायेगा जिले में सबसे अधिक सडके लैंसडौन में बाधित है।

मार्ग पर लैंसडौन में मलबा आने और सडके धसने से बंद पडी हुए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता ने बताया कि प्रयाप्त जेसीबी की मदत से सडकों को खोलने और इनकी मरम्मत करने के कार्य बडी तेजी से किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जिले के सभी मार्ग 31 अगस्त तक खोल दिये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button