खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना कहा, योगी सरकार को किसानों से क्षमा मांगनी चाहिए…

ललितपुर में खाद की किल्लत के चलते आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों को आज कांग्रेस ने आर्थिक सहायता प्रदान की है। बताते चले कि किसानों की मौत के बाद प्रियंका गांधी बांद्रा ने ललितपुर पहुँच कर किसानों के परिजनों से मुलाकात की थी। साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वाशन दिया था।

प्रियंका गांधी के आश्वाशन के बाद आज पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और उनकी टीम ने ललितपुर पहुचे कर मृतक चारो किसानों के परिजनों को चार चार लाख रुपये के चेक वितरण कर आर्थिक मदद दी है। वही पाली निवासी मृतक किसान बबलू पाल की बेटी को 2 लाख रुपये का अतिरिक्त चेक दिया है।

वही इस दौरान प्रदीप जैन आदित्य ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी की सरकार लफ्फजों की सरकार है। और किसानों की मौत पर भी झूठ बोलने का काम करते है। ललितपुर में किसानों की मौत पर सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की बात कही थी। लेकिन सरकार किसानों का पैसा भी खा गई। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने ललितपुर के किसानों से वादा खिलाफी की है। किसानों से किये गए झूठे वादो को लेकर योगी सरकार को किसानों से छमा मांगनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button